गृह वाटिका उपयोगी यंत्र एवं उपकरण तथा उपयोग

0
गृह वाटिका उपयोगी यंत्र
गृह वाटिका उपयोगी यंत्र एवं उपकरण (Home Garden Useful Equipment)

गृह वाटिका उपयोगी यंत्र एवं उपकरण (Home Garden Useful Equipment)

नमस्कार किसान भाईयों, गृह वाटिका उपयोगी यंत्र एवं उपकरण के बारे में जानकारी बहुत ही आवश्यक है इससे किसान भाई अपने घर पर गृहवाटिका तैयार कर सकते है. इसके अलाव यह गृह वाटिका उपयोगी यंत्र एवं उपकरण आपके खेतों में भी कृषि कार्य में सहयक हो सकते है. तो आइये आपको इन उपयोगी यंत्रों के बारे पूरी जानकारी देते है.

उपयोगी यंत्र एवं उपकरण 

गृह वाटिका के पौधों की कटाई-छंटाई, कीट एवं रसायनों को छिडकने जैसे विभिन्न कार्यों को संपन्न करने के लिए तरह-तरह के यंत्र एवं उपकरण की आवश्यकता होती है. गृह वाटिका के कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न प्रकार के यंत्र एवं उपकरण की आवश्यकता पड़ सकती है. कुछ प्रमुख यंत्रों एवं उपकरणों का संक्षिप्त वर्णन व इनके कार्य करने की विधियों का वर्णन नीचे दिया जा रहा है.

क्र० सं०  उपकरण/यंत्र  उपयोग  खरीदने / मूल्य जानकारी के लिए 
1 वाटर केन या हजारा छोटे पौधों एवं गमलों में पानी देने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
2 गार्डन रैक घास इकट्ठा करने का उपकरण यहाँ पर क्लिक करे 
3 हैंड कल्टीवेटर निराई-गुड़ाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
4 हैंड हो निराई-गुड़ाई एवं घास इकठ्ठा करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
5 विलहुक कटाई-छंटाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
6 सिकेटियर कटाई-छंटाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
7 बडिंग नाइफ बडिंग के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
8 प्रूनिंग सा कटाई-छंटाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
9 हैंड स्प्रेयर छिड़काव करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
10 हैज शियर कटाई-छंटाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
11 फूल काटने की कैंची फूल कटने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
12 कुल्हाड़ी शाखाएं कटाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
13 हंसिया कटाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
14 रोलर घास को रोल करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
15 फावड़ा खुदाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
16 खुरपी निराई-गुड़ाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
17 बेलचा मिट्टी उठाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
18 सब्बल गड्ढा खोदने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
19 बाल्टी पानी भरने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
20 रबर पाइप सिंचाई के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
21 बुरकाव यंत्र दवा बुरकाव करने के लिये यहाँ पर क्लिक करे 
22 ट्राली सामान ढोने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
23 तसले मिट्टी ढोने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
24 स्टैंड गमला लटकाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
25 रबर के जूते बरसात में पहनने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
26 दस्ताने हाथों में पहनने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 
27 मौसमी फूल बक्से फूल लगाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे 

तो दोस्तों यह पर दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी. नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर जरुर बताएं. महान कृपा होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here