आम का पर्ण सुरंगक कीट | Leaf miner | Mango pests

0
आम का पर्ण सुरंगक
आम का पर्ण सुरंगक कीट | Leaf miner

आम का पर्ण सुरंगक कीट | Leaf miner

नमस्कार किसान भाईयों आम का पर्ण सुरंगक कीट (Leaf miner) आम की पत्तियों की कोशिका को नुकसान पहुंचाता है. जिससे आम की की उपज को काफी नुकसान पहुंचता है. इसलिए गाँव किसान (Gaon Kisan) आज अपने इस लेख में आम का पर्ण सुरंगक कीट (Leaf miner) की पूरी जानकारी देगा. जिससे किसान भाई इस कीट के प्रकोप से बच सके. तो आइये जानते है आम का पर्ण सुरंगक कीट (Leaf miner) के बारे में पूरी जानकारी-

आम का पर्ण सुरंगक कीट की पहचान 

इस कीट का वयस्क मुलायम, छोटे एवं स्लेटी रंग के पतंगे होते है. और उनके पशुर्क (Costal)शीर्षस्थ (Apical) किनारों पर काले धब्बे पाए जाते है. पंखों के पिछले किनारों पर लम्बे बालों की झालर पाई जाती है. इसकी इल्लियाँ अपाद, भद्दे हरे-पीले रंग की होती है.

यह भी पढ़े : आम का पर्णजालक कीट | Leaf webbers | Mango pests

कीट पाया जाने वाला क्षेत्र 

देश में यह कीट बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक व तमिलनाडु में पाया जाता है.

आम के पौधे को क्षति 

इस आम के कीट की इल्लियाँ हानिकारक होती है. अण्डों से निकलने के बाद ये वाहयत्वचा के उपरी भाग के नीचे घुसकर पत्तियों की कोशिकाओं को खाती है. और मुलायम पत्तियों में टेढ़ी-मेढ़ी सुरंगे बनाती है. यह एक गौण कीट है.

अन्य परपोषी पौधे 

आम के अलावा यह जामुन के पौधे को भी क्षति पहुंचाता है.

कीट का जीवन-चक्र 

इस कीट का वैज्ञानिक नाम एक्रोसर्काप्स सिनग्रामा (Acrocercops syngramma meyrick) है. यह ग्रेसिलेरिडी (Gracillariide) कुल का कीट है. इस कीट के जीवन चक्र के बारे में विस्तृत जानकारी सुलभ नही है. मादा मुलायम पत्तियों पर अंडे देती है. अण्डों से निकलने के बाद ये इल्लियाँ मुलायम पत्तियों की वाहयात्वचा के नीचे घुसकर पत्तियों की कोशिकाओं को खाकर विकसित होती है. पूर्ण विकसित होने के बाद ये रेशमी ककून में पत्तियों की सुरंग में ही प्यूपवस्था में बदल जाती है. सर्दियों में यह कीट प्यूपवस्था में शीतनिष्क्रिय रहता है.

यह भी पढ़े : आम का प्ररोह वेधक कीट | Mango Shoot borer | Mango pests

कीट की रोकथाम 

  • कीट के प्रकोप की प्रारम्भिक अवस्था में पत्तियों को तोड़कर नष्ट कर देने से कीट का फैलाव रुक जाता है.
  • बड़े पेड़ों पर सामान्यतः किसी नियंत्रण की आवश्यकता नही पड़ती है.
  • अधिक प्रकोप होने पर सर्वांगी विष का उपयोग लाभदायक होता है.

निष्कर्ष 

किसान भाईयों उम्मीद है, गाँव किसान (Gaon kisan) के इस लेख से आम का पर्ण सुरंगक कीट (Leaf miner) की पूरी जानकारी मिल पायी होगी. फिर भी इस से सम्बंधित आप का कोई प्रश्न हो तो कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर पूछ सकते है. इसके अलावा यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट कर जरूर बताये, महान कृपा होगी.

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, जय हिन्द. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here